Jeevan hain Pani ki Boond | जीवन है पानी की बूँद लिरिक्स
जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रेहोनी अनहोनी कब क्या घाट जाए रे
जितना भी कर जाओगे, उतना ही फल पाओगे
करनी जो कर जाओगे, वैसा ही फल पाओगे
नीम के तरु में नहीं आम दिखाए रे
जीवन है पानी की बूँद...
चाँद दिनों का जीवन है, इसमें देखो सुख काम है
जनम सभी को मालूम है, लेकिन मृत्यु से ग़ाफ़िल है
जाने कब तन से पंक्षी उड़ जाए रे
जीवन है पानी की बूँद.........
किस को मने अपना है, अपना भी तो सपना है
जिसके लिए माया जोड़ी क्या वो तेरा अपना है
तेरा हो बेटा तुझे आग लगाए रे
जीवन है पानी की बूँद..........
गुरु जिस को छू लेते हैं वो कुंदन बन जाता है
तब तक सुलगता दावानल, वो सावन बन जाता है
आतंक का लोहा अब पारस कर ले रे
जीवन है पानी की बूँद.......
bhajan, jain bhajan lyrics, jain song, jainbhajanlyrics, "Jeevan hai pani ki boond Lyrics",lyrics of "jain bhajan jeevan hai pani ki boond" "जीवन है पानी की बूँद कब मिट जाए रे"
,"new jain bhajan lyrics"
jain bhajan with lyrics
jain bhajan sangrah lyrics
jain bhajan lyrics hindi
famous jain bhajan lyrics
digamber jain bhajan lyrics
jain bhajan with lyrics
Jeevan hai pani ki boond Lyrics | जीवन है पानी की बूँद लिरिक्स
Reviewed by Prashant Jain
on
09:48:00
Rating: