EK BAAR PRABHU AAO, CHAHE AAKE CHALE JANA KE LYRICS | एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना
जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना
वो कौन घड़ी होगी, वो कौन सा पल होगा,
तेरा दर्शन कर भगवन, मेरा जनम सफल होगा,
एक पल की खातिर तुम, अब और ना तरसाना…
एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,
जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना…..
हमने तुझे पुजा है, मन वाणी कर्मों से,
दीदार की प्यासी है, आंखे कर्इ जन्मों से,
इक झलक दिखाके तुम, ये प्यास बुझा जाना…
एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,
जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना…..
मेरी आस बंधी तुमसे, ये आस ना तोड़ोगे,
ये दुनिया देख रही, विश्वास ना तोड़ोगे
हूं पूर्ण समर्पित मैं, मुझको नही ठुकराना…
एक बार प्रभु आओ, चाहे आके चले जाना,
जाने नहीं देंगे हम, तुम जाके तो दिखलाना…..
EK BAAR PRABHU AAO Bhajan Lyrics
Reviewed by Prashant Jain
on
09:18:00
Rating: